सीने मैं भर के तमाम धुंआ
और फिर पानी के साथ भरके बेहिसाब तेज़ाब
शायद अपने आप को मिटाने की कोशिश है, दर्द की
जानता है के मिट न पायेगा इस तरह से
इससे तो तकलीफ और भी बड़ जाएगी
फिर भी एक कोशिश है, जो तुम से न हुई
बस के इतना ही कहा था मैंने
हस्पताल की उस बेड पे, जब तुम पड़ी थी दर्द मैं
कि थोड़ी थोड़ी देर को सांसे लेते रहना
अफ़सोस की मेरा इतना सा भी काम, तुमसे न हुआ
कितना जरुरी था वो
मेरे जिंदा रहने को
और फिर पानी के साथ भरके बेहिसाब तेज़ाब
शायद अपने आप को मिटाने की कोशिश है, दर्द की
जानता है के मिट न पायेगा इस तरह से
इससे तो तकलीफ और भी बड़ जाएगी
फिर भी एक कोशिश है, जो तुम से न हुई
बस के इतना ही कहा था मैंने
हस्पताल की उस बेड पे, जब तुम पड़ी थी दर्द मैं
कि थोड़ी थोड़ी देर को सांसे लेते रहना
अफ़सोस की मेरा इतना सा भी काम, तुमसे न हुआ
कितना जरुरी था वो
मेरे जिंदा रहने को
No comments:
Post a Comment