पलकें बंद होती हैं तो ख्वाब आते हैं
पर मैं तो खुली आँख से ख्वाब देखता हूँ
इंतज़ार है तो बस पलकें बंद होने का
ताकि ख्वाब आने भी बंद हो जायें
क्योंकि कल्पना का जाल बूनके
भावनाओं का अपहरण करके
मेरी चेतना को लूट जाते हैं
देखने मैं तो ये ख्वाब अच्छे लगते हैं
पर वास्तविकता के धरातल पर भिखर कर टूट जातें हैं।
इंतज़ार है तो बस पलकें बंद होने का
ताकि ख्वाब आने भी बंद हो जायें
क्योंकि कल्पना का जाल बूनके
भावनाओं का अपहरण करके
मेरी चेतना को लूट जाते हैं
देखने मैं तो ये ख्वाब अच्छे लगते हैं
पर वास्तविकता के धरातल पर भिखर कर टूट जातें हैं।
No comments:
Post a Comment